PoK में पकिस्तान ने उतारा `खूंखार दास्तां`!
PoK: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोग भारत का हिस्सा बनने को तड़प रहे हैं। वो पाकिस्तान की गुलामी वाली जंजीरे तोड़ने को बेताब हैं। और इन्हीं हालात ने शहबाज शरीफ और मुनीर की टेंशन बढ़ा दी है। शहबाज और मुनीर को चिंता सताने लगी है। कहीं PoK हाथ से फिसल ना जाये। इसलिए PoK को लेकर पाकिस्तान ने बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में अपनी फ्रंटियर कॉन्स्टेबुलरी यानी अर्धसैनिक बलों की 6 टुकड़ी तैनात करने जा रहा है। ये फैसला PoK के प्रधानमंत्री अनावरुल हक और गृह मंत्री मोहसिन नकवी की मुलाकात के बाद किया गया।