छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के 350 साल हुए पूरे, क्या बोले PM Modi ?
Jun 02, 2023, 23:48 PM IST
छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक दिवस के 350 साल हुए पूरे होने पर PM Modi ने कहा कि शिवाजी महाराज ने गुलामी की मानसिकता की खत्म किया, शिवाजी महाराज ने जनमानस में ये विश्वास जगाया की स्वराज भी संभव है।