Pakistan Church Attack: पाकिस्तान में गुस्साए लोगों ने चर्च फूंका, 100 उपद्रवी गिरफ्तार
Aug 17, 2023, 08:08 AM IST
Pakistan Church Attack: पाकिस्तान के फैसलाबाद में चर्च में तोड़फोड़ की कई घटनाओं के बाद पुलिस ने करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया है. ईशनिंदा के आरोप में यहां बुधवार को एक चर्च में चोड़फोड़ करके आस-पास आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था.