Pakistan Cricket Team: PCB की सलेक्शन कमेटी में `फिक्सर` को जगह
Dec 02, 2023, 21:08 PM IST
Pakistan Selection Panel: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है.. पहले बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी.. अब PCB ने सेलेक्शन पैनल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी को जगह दे ही है.. जिससे बोर्ड की जमकर किरकिरी हो रही है.. पाकिस्तान की आवाम खफा है और पूर्व खिलाड़ी बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.