Pakistan Drone Attack: भारत-पाक सिमा पर BSF अलर्ट
Dec 29, 2023, 10:44 AM IST
Pakistan Drone Attack: पाकिस्तान की ड्रोन वाली साज़िश अब कामयाब नहीं होगी. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर न सिर्फ BSF अलर्ट है. बल्कि अब जवान उस विशेष गन से लैस हैं. जोकि ड्रोन को आसानी से मार गिरा सकती है.