Pakistan Election 2024: फांसी के फंदे के कितने करीब इमरान?
Feb 07, 2024, 12:39 PM IST
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी से चुनावों की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन उससे पहले इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इमरान खान को फांसी हो सकती है। ये सुनकर आप जरूर चौंक रहे होंगे लेकिन पाकिस्तान का इतिहास संकेत दे रहा है कि वहां कुछ भी मुमकिन है। कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर इमरान फांसी से बच गए तो इसमें भारत का बड़ा प्रभाव होगा. यानी भारत इमरान को फांसी से बचा सकता है.