Pakistan Election 2024: `पाकिस्तान के चुनाव में चोरी हुई` JUIF नेता फज़लुर्रहमान का बयान
Pakistan Election 2024: पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां JUIF नेता फज़लुर्रहमान का बड़ा बयान आया है। फज़लुर्रहमान ने कहा है कि पाकिस्तान के चुनाव में चोरी हुई। इसके खिलाफ हम सड़क पर उतरेंगे। साथ ही कहा कि फैसले सदन में नहीं मैदान में होंगे। चुनाव ने बताया संसद की कोई हैसियत नहीं है। इसके उन्होंने ये कहा कि पाकिस्तान में पीएम के हाथ में कुछ नहीं।