Pakistan Election 2024: चुनाव के बाद पाकिस्तान में `गृहयुद्ध` शुरू!
सोनम Feb 09, 2024, 02:38 AM IST पाकिस्तान के अगले वज़ीर-ए-आज़म का नाम कल सामने आ सकता है..हालांकि कल से ही पाकिस्तान में हिंसा शुरु होने की आशंका जताई गई है..पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक चुनाव में चाहे जो भी पार्टी जीते..इन नतीजों को अदालत या सड़क पर चुनौती दी जा सकती है..जो पार्टी चुनाव नहीं जीत पाएगी वो हिंसा फैलाकर गड़बड़ी कर सकती है..हाल में हुए एक सर्वे के मुताबिक पाकिस्तान के 10 में से 7 लोगों को चुनाव पर भरोसा नहीं है..यानी पाकिस्तान में चुनाव खत्म होते ही 'गृहयुद्ध' शुरु हो सकता है