Pakistan Election 2024: आज पाकिस्तान में आम चुनावों की वोटिंग, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
Feb 08, 2024, 08:16 AM IST
Pakistan Election 2024: आज पाकिस्तान में आम चुनावों की वोटिंग होगी। करीब 13 करोड़ मतदाता पांच हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का रखा गया है। वहीं सुरक्षा हालात पुख्ता करने के लिए साढ़े 6 लाख से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण, नवाज़ शरीफ की मुस्लिम लीग-नवाज चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उनके चुनाव चिह्न क्रिकेट बैट का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।