Pakistan Election Results: वोटों की गिनती लगभग पूरी, बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP दूसरे नंबर
Feb 10, 2024, 08:18 AM IST
Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान में वोटों की गिनती लगभग पूरी होने वाली है. ताज़ा जानकारी मिल रही है कि 244 सीटों पर नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. जिसमें पार्टी के तौर पर नवाज़ शरीफ की PML-N सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी PPP दूसरे नंबर है. वहीं इमरान के समर्थकों समेत जो निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. उनकी गिनती अब सौ तक पहुंच गई है.