Pakistan Election Results: पाकिस्तान में इमरान के 100 सांसद जीते | Breaking News
Feb 10, 2024, 16:06 PM IST
Pakistan Election Results Update: बड़ी खबर आ रही है, पाकिस्तान में इमरान के 100 सांसद जीते हैं. इमरान समर्थक निर्दलीयों की बड़ी जीत हुई है. वहीं नवाज़ शरीफ की पार्टी को 73 सीटें और बिलावल की पार्टी को अब तक 54 सीटें मिली हैं. बता दें बहुमत के लिए 134 सीटें चाहिए.