Pakistan Election Results: पाकिस्तान में फिर नवाज़ का राज? | Imran Khan Vs Nawaz Sharif
Feb 10, 2024, 11:16 AM IST
Pakistan Election Results 2024: पाकिस्तान में वोटों की गिनती लगभग पूरी होने वाली है. ताज़ा जानकारी मिल रही है कि 244 सीटों पर नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. फिलहाल सबसे पहले PTI है, जिसके 99 उम्मीदवार जीते हैं. हलांकि इसबार PTI सीधे तौर पर चुनाव में नहीं थी लेकिन उसके समर्थित उम्मीदवारों को बंपर जीत मिली है. दूसरी नवाज शरीफ की पार्टी है, जिसे अब तक 70 सीटों पर जीत मिली है. तीसरे नंबर पर बिलावल भुट्टो की पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी है जिसे 53 सीटे हासिल हुई हैं. वहीं मौलाना फजलुर्रहमान की पार्टी को सिर्फ और सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली है. मुत्ताहिदा क़ौमी मूवमेंट यनि MQM को 15 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं पांच अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली है.