Pakistan Kartarpur News: पाकिस्तान में हुई नापाक हरकत से भड़का सिख समुदाय
Nov 20, 2023, 14:34 PM IST
Pakistan Kartarpur Breaking: पाकिस्तान में करतारपुर साहिब से कुछ दूरी पर हुई एक पार्टी विवादों में है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की परियोजना प्रबंधन इकाई के सीईओ ने एक पार्टी दी, जिसमें जमकर शराब और मांस परोसा गया है. बता दें ये अधर्म का काम सिखों के पवित्र जगह करतारपुर साहिब से महज 1 किलोमीटर दूर पर हुआ था. 18 नवंबर को हुई इस पार्टी में नारोवाल ज़िले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए. इसके इलावा कई समुदायों के 80 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. वहीं जब इस आयोजन में मांस और शराब परोसे जाने की जानकारी सिख समुदाय को मिली तो उन्होंने इसका विरोध दर्ज किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान में हुई इस नापाक हरकत से हिंदुस्तान के सिख आगबबूला हैं.