Iran Pakistan War News: भारत से क्यों डरा पाकिस्तान?
सोनम Jan 19, 2024, 00:46 AM IST ईरान और पाकिस्तान ने एक दूसरे की जमीन पर सैन्य कार्रवाई की। हमलों को लेकर दोनों देशों ने दावा किया है, कि कार्रवाई आतंकियों के खिलाफ की गई। जिसमें किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, बल्कि उनके हमलों में आतंकवादी मारे गये हैं। अब पाकिस्तान किसी भी हालत में नहीं चाहता, कि ईरान के साथ तनाव आगे बढ़े। क्योंकि इससे पाकिस्तान को सिवाय नुकसान के कुछ हासिल नहीं होगा। वजह ये कि पाकिस्तान का पहले से अफगानिस्तान बॉर्डर पर तालिबान के साथ तनाव बना हुआ है।