Pakistan New PM: पाक में `नई सरकार` का फॉर्मूला ! | Breaking News
Feb 14, 2024, 16:47 PM IST
Pakistan New PM: पाकिस्तान की राजनीति में आम चुनाव के पांच दिन बाद नई सरकार के गठन का फॉर्मूला सामने आ गया है. पाकिस्तान में PML-N गठबंधन की नई सरकार होगी और दो पार्टियां पाकिस्तान पीपल्स पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान समर्थन देंगी. और नई सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ होंगे. इसके साथ ही ये भी डील हुई है कि मरियम नवाज को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इस डील में पीपीपी के मुखिया बिलाबल भुट्टो ने साफ कर दिया है पार्टी ने आसिफ अली जरदारी को नया राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव आगे रखा है.