Pakistan News: पाकिस्तानी में मॉल के उद्घाटन के दिन छूट के नाम पर लूट ले गए
Sep 01, 2024, 15:55 PM IST
Pakistan News: कराची में एक पाकिस्तानी व्यापारी ने मॉल खोला। इसका नाम ड्रीम बाज़ार रखा गया। मॉल के उद्घाटन के दिन भारी छूट की घोषणा की गई। जिसके बाद कराची के लाखों गरीब लोग वहां पहुंचे और मॉल को तहस-नहस कर दिया।