Pakistan News: पाकिस्तान एसेंबली जाएंगी आसिफा भुट्टो ? | Who Is Aseefa Bhutto |
Feb 26, 2024, 17:57 PM IST
Pakistan News: पाकिस्तान की पूर्व पीएम रही बेनज़ीर भुट्टो जिनका परिवार पाकिस्तान की सियासत में आज भी बेहद रसूखदार हैं. जिनके पति एक बार फिर पाकिस्तान के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. उसी परिवार के एक और सदस्य की पाकिस्तान की सियासत में एंट्री होने जा रही है और इस बार बारी है बेनज़ीर की बेटी और बिलावल की बहन आसिफा भुट्टो की. बेनजीर भुट्टो की छोटी बेटी आसिफा भुट्टो अब पूरी तरह सियासी मैदान में उतरने जा रही हैं.