बॉर्डर पर पाकिस्तान की `नापाक` हरकत!
Oct 01, 2024, 12:03 PM IST
पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में सीजफायर तोड़ा है. पाकिस्तान की ओर से देर रात 2:35 बजे फायरिंग. फायरिंग में BSका एक जवान घायल. पाकिस्तान की इस हरकत को कश्मीर में चुनाव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. पाकिस्तानी ने एक बार फिर किया सीमा रेखा का उलंघन. 11 सितंबर की सुबह 2.35 बजे पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग. फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान घायल. बीएसएफ की तरफ से भी जवाबी कार्यवाही की गई.