Deshhit: सूर्यायान..चंद्रयान देख पाकिस्तान बोला `भारत..हमें गुलाम बना ले`!
Sep 05, 2023, 23:50 PM IST
ISRO ने मंगलवार 5 सितंबर को रात 2.45 बजे आदित्य L1 स्पेसक्रॉफ्ट की ऑर्बिट दूसरी बार बढ़ाई। अब ये पृथ्वी की 282 किमी x 40,225 किमी की कक्षा में पहुंच गया है. भारत ने चांद और सूरज को अपनी मुट्ठी में किया तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रोना धोना मच गया 23 अगस्त को चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग और 2 सितंबर को आदित्य की लॉन्चिंग के बाद पाकिस्तान में कुछ लोगों को समझ में नहीं आ रहा भारत की कामयाबी पर मुस्कुराए या फिर अपने नसीब को रोए.