G20 summit: कल से पूरा पाकिस्तान सिर्फ Zee News देखेगा! PAK के दुख..दर्द.. तकलीफ की LIVE कवरेज !
Sep 06, 2023, 20:26 PM IST
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट आयोजित होनी है. इसके लिए दिल्ली में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भारत जी 20 के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि वैश्विक स्तर पर भारत अपने आपको सशक्त देश के तौर पर पेश कर रहा है.