`सीमा` का बदला पाकिस्तान ने `अंजू` से लिया ? ISI की साजिश का खुलासा !
Jul 23, 2023, 23:26 PM IST
Seema-Anju Pakistan: पाकिस्तान की सीमा हैदर भारत के सचिन के साथ भारत में आ गईं हैं. तो वहीं अब सीमा हैदर जैसा एक और केस सामने आया है. भारत की अंजू प्रेम के चक्कर में पाकिस्तान पहुंची है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बतौर वीजा लेकर पहुंची है.