Drishti 10 Drone: भारत के इस ड्रोन से भस्म हो जाएगा पाकिस्तान! | Pakistan | Indian Army | Deshhit
Jan 15, 2024, 20:36 PM IST
पंजाब में पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर आए दिन ड्रोन के जरिए हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई की जाती है. भारत की ओर से करारा जवाब देते हुए वक्त रहते दुश्मन के षडयंत्र को नाकाम भी कर दिया जाता है. लेकिन बॉर्डर पर अब जो तैयारी होने जा रही है, उसके बाद निगरानी की ताकत बढ़ जाएगी. पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन को निपटाने में वक्त भी कम लगेगा और कुल मिलाकर इन साज़िशों पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगा. भारत की दृष्टि से अब पाकिस्तान का भस्म होना तय है.