पाकिस्तानी कोच का `भारत` कनेक्शन!
सोनम Apr 29, 2024, 15:30 PM IST पाकिस्तान यानि वो देश जिसकी अपने ऊपर नज़र से ज्यादा नज़र भारत पर रहती है. चाहे वो राजनीतिक मामले हो, भारत की तरक्की हो, भारत की आधुनिक तकनीक हो या फिर क्रिकेट का ही मसला क्यों ना हो और अब कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ है और ये किस्सा है पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जो कि लगातार इंटरनेशनल लेवल पर फेल हो रही है और अब वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने जिस पर भरोसा किया है. वो है भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गैरी कर्स्टन को टी20 और वनडे का हेड कोच नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट का कोच बनाया गया है.