Pakistani Seema Haider: ISI `जासूस` सीमा हैदर ने तोड़ा मोबाइल फोन, क्या छुपाना चाहती Pub G वाली सीमा
Jul 22, 2023, 10:06 AM IST
Pakistani Seema Haider: यूपी एसटीएस को सीमा हैदर के साथ पूछताछ में पता चला है कि उसके पास तीन मोबाइल के अलावा चौथा फोन भी है, जो टूटा हुआ है, अब सीमा के चौथे फोन के टूटने पर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर सीमा पाकिस्तान से टूटा हुआ फोन क्यों लेकर आई।