अमृतसर में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 3.30 ड्रग्स बरामद
May 21, 2023, 10:29 AM IST
BSF पंजाब फ्रंटियर ने बताया कि पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. मगर अमृतसर सेक्टर के BSF जवानों द्वारा उसे रोक दिया गया. तलाशी कर उस ड्रोन को बरामद कर लिया गया, तलाश अभियान जारी है.