गजब बेइज्जती ! Pakistan के पूर्व आर्मी चीफ `बाजवा` का अफगानी ने बजाया `बैंड`
Jun 05, 2023, 17:16 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ 'बाजवा' की पैरिस में एक अफगानी ने सरेआम बेइज्जती कर दी है. अफगानिस्तान के हालात के लिए अफगानी ने बाजवा को जिम्मेदार ठहराया है. जिसके बाद अफगानी ने भर-भरकर बाजवा को गाली दी.