Toshakhana Case: Pakistan के पूर्व PM Imran Khan की आज Court में पेशी, जानिए क्या होगा | Kya Khabar
Apr 11, 2023, 12:15 PM IST
तोशाखाना मामले में आज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पेशी की जाएगी। इसी सिलसिले में इमरान को समन भेजा गया था जिसके बाद आज इमरान की पेशी की जाएगी। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें इमरान की पेशी में क्या कुछ हो सकता है।