जम्मू-कश्मीर में फिलीस्तीन झंडे वाली साजिश किसकी?
Muharram in Srinagar Video: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस में भीड़ में शामिल कुछ लोग फिलीस्तीन का झंडा लहराते दिखाई दिए। साथ ही जुलूस में शामिल लोगों ने फ़िलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी भी की। श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला जा रहा है लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। ये जुलूस श्रीनगर में गुरु बाजार से डलगेट तक निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन ने मुहर्रम का जुलूस निकालने वाले लोगों से ऐसे झंडे या प्रतीक का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की थी। जिससे देश की एकता और संप्रभुता को ठेस लगती है। साथ ही भड़काऊ या प्रतिबंधित संगठनों से संबद्ध प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं करने की भी अपील की गई है। इन शर्तों के बावजूद मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडे लहराते और वहां के लोगों के समर्थन में नारे लगाते देखा गया। भीड़ ने इज़रायल और अमेरिका विरोधी नारे भी लगाए।