Panchkula News: पंचकूला में घग्गर नदी ने दिखाया रौद्र रूप, महिला सहित नदी पानी में बही कार
Jun 25, 2023, 16:53 PM IST
Panchkula News: हरियाणा के पंचकूला में घग्गर नदी ने घग्गर नदी में पानी बढ़ने से महिला सहित कार नदी पानी में बही गई। बताया जा रहा है कि महिला नदी में फूल बहाने आई थी, तभी अचानक नदी का प्रवाह बढ़ने से महिला कार समेत नदी के पानी के साथ बहने लगी। तभी महिला की गाड़ी पास के एक पत्थर में फंस गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर महिला को बचाया।