Pankaj Udhas Passes Away: पंकज उधास के निधन पर, सिंगर उदित नारायण ने दिया बड़ा बयान
Feb 26, 2024, 20:58 PM IST
Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उधास परिवार के परिवार ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. वहीं पंकज उधास के निधन पर सिंगर उदित नारायण ने बड़ा बयान दिया है. उदित नारायण ने कहा Music Industry Film Industry का बहुत ही बड़ा नुकसान है.