सलमान को टारगेट करने का बिश्नोई गैंग का प्लान B, बड़ा खुलासा
Salman Khan Attack: सलमान खान पर हमला करने को लेकर पनवेल पुलिस द्वारा कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा 18 साल से कम उम्र के लड़कों को हमले में इस्तेमाल किए जाने की तैयारी की जा रही थी. लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग से जुड़े 60 से 70 लड़के सलमान खान का घर, फार्महाउस और उनके शूटिंग करने वाली जगह की रेकी कर रहे थे. रेकी में शामिल लड़के मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, रायगढ़, ठाणे और गुजरात के थे. हमले में 20 से 25 लोग एक साथ शामिल होने की प्लानिंग बना रहे थे. हमले की तैयारी करने के बाद रोहित गोदारा और अनमोल विश्नोई की हरी झंडी मिलने के बाद हमला करने की तारीख तय किया जाना था.