Parliament controversy: नये संसद भवन का विरोध कर रही विपक्ष की 19 पार्टियां। PM modi। Sansad Bhawan
May 24, 2023, 14:31 PM IST
देश के नए संसद भवन के उद्धाटन के कार्यक्रम का देश की 19 बड़ी पार्टियों ने बायकाट किया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने सभी पार्टियों को निमंत्रण भेजा है, आना ना आना उनकी सोच पर निर्भर करता है।