Parliament Security Breach Update: संसद हंगामे में 4 आरोपी गिरफ्तार
Dec 14, 2023, 02:09 AM IST
संसद के बाहर नीलम ने जो 5 नारे लगाये थे, उन नारों से कोई क्लू मिल सकता है क्या?.. क्योंकि इनमें से कुछ नारों से कुछ-कुछ अंदाज़ लगाया जा सकता है। ..इन सबके संसद का विज़िटर पास बनवाने, वहां स्मोक क्रेकर से अफ़रातफरी मचाने, और नारे लगाने के पीछे क्या मोटिव रहा होगा? क्या इन लोगों ने ये सब लाइमलाइट में आने के लिये किया..या फिर किसी ने इन्हें इसके लिये उकसाया?..कहीं ऐसा तो नहीं कि ये 6 लोग सिर्फ़ मोहरे हों, और इसके पीछे चेहरा कोई और हो?..अगर इस प्रदर्शन का कोई प्रायोजक है तो वो कौन हो सकता है?.