Parliament Security Breach: 5 राज्य, 5 किरदार, कौन सूत्रधार ? | Lok Sabha
Dec 14, 2023, 10:33 AM IST
लोकसभा में संसद हमले की 22वीं बरसी पर हुई बड़ी सुरक्षा चूक की घटना ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया है. सुरक्षा में सेंध को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो युवक सांसदों के बीच कूद गए और एक केन के जरिये धुआं फैला दिया. देश की सबसे महफूज जगह की सुरक्षा तार-तार हो गई. अब सवाल ये है कि इसका सूत्रधार कौन है? सूत्रों के मुताबिक संसद भवन तक 5 लोग आए थे. इनके तार 5 राज्यों से जुड़ रहे हैं. इनमें सागर शर्मा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मनोरंजन डी.ई कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है. वहीं अमोल शिंदे, महाराष्ट्र के लातूर और नीलम हरियाणा के जींद की रहने वाली है. इसके अलावा ललित झा बिहार का रहने वाला है.