Parliament Security Breach: आरोपी सागर की मां ने ZEE NEWS से कहा | Mother Video | Loksabha Attack
Dec 13, 2023, 19:01 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद के अंदर घुसनेवाले आरोपियों में एक सागर शर्मा है. जो लखनऊ का रहनेवाला है. अबसे थोड़ी देर पहले ज़ी मीडिया के रिपोर्टर ने सागर शर्मा की मां से बात की. उनका दावा है कि आजतक उनके बेटे ने कभी ऐसा करने की बात नहीं की. और वो भी अपने बेटे की इस हरकत से हैरान हैं. सागर की मां ने ये भी कहा कि धरना-प्रदर्शन की बात कहकर सागर गया था. उन्हें जानकारी नहीं सागर ने ऐसा क्यों किया है.