मिल गए आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े
Dec 17, 2023, 12:15 PM IST
संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के मामले में बड़ी खबर आ रही है, जी न्यूज की टीम राजस्थान के कूचामन में वहां पहुंची है जहां पर आरोपी ललित ने फोन के टुकड़ों को जलाया था। होटल के मालिक ने आग जलाने के बहाने फोन जलाने की घटना के बारे में बताया। होटल के मालिक ने बताया कि ललित झा यहां महेश कुमावत के साथ यहां आया था और फोन के टुकड़ों को उसने जलाया था।