Parliament Security Breach Update: संसद में सुरक्षा चूक की साजिश के पीछे आंदोलनजीवी ?
Thu, 14 Dec 2023-9:06 pm,
संसद में घुसपैठ मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन एक मास्टरमाइंड अब भी फरार है. इसका मतलब है कि इस मामले में चार नहीं बल्कि पांच संदिग्ध शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में नीलम, मनोरंजन, सागर और अमोल शिंदे शामिल हैं। हालांकि पांचवां संदिग्ध ललित झा अभी भी फरार है. हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान वह भी संसद परिसर के आसपास मौजूद था, लेकिन जब हंगामा हुआ तो वह भागने में सफल रहा। उसकी लोकेशन लगातार बदल रही है और पकड़े गए चारों संदिग्धों के फोन उसके पास मिले हैं. उनकी अंतिम ज्ञात लोकेशन राजस्थान में बताई गई है। इस बीच उसका कोलकाता कनेक्शन भी सामने आया है.