Parliament Security Breach: सागर के दिल में `बदले` की `आग` ? | Sagar Sharma Diary
Dec 15, 2023, 17:17 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा चूक के आरोपी सागर पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी सागर शर्मा के घर से एक डायरी बरामद हुई है. डायरी में लिखा है कि घर से विदा लेने का समय नज़दीक आ गया है, एक तरफ डर भी है. एक तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश मैं अपनी स्थिति अपने माता पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा, हर पल उम्मीद लगाए 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं है जो छीनना जानते हैं. ताकतवर व्यक्ति वह है जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखते हैं.