Parliament Security Breach Update: संसद में `सेंधमारी` पर जमकर सियासत हो रही है
Dec 15, 2023, 23:38 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद भवन से भागने के बाद ललित झा ने सरेंडर से पहले पकड़े गए चारों आरोपियों के फोन जला दिये थे ताकि पुलिस को कोई भी सबूत न मिले. आखिर इसके क्या मायने हैं. क्या चारों के फोन में बहुत कुछ ऐसा था जो घुसपैठ की साजिश का पूरा कच्चा चिट्ठा खोल देता. क्या चारों के फोन में इस वारदात के पीछे का असली मास्टर माइंड बंद था. पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि कहीं ललित झा एंड गैंग के तार देश विरोधी ताकतों से तो नहीं जुड़े हैं. सवाल बड़े हैं ऐसे में जांच भी बड़ी है. क्योंकि सवाल देश की सुरक्षा से जुड़ा है. लेकिन इस मुद्दे पर भी सियासत प्रचंड वेग से भाग रही है. विपक्ष मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का आरोप है कि सरकार ऐसी किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार ही नहीं है. कई दूसरे विपक्षी नेता भी संसद की सुरक्षा को लेकर सरकार को घेर रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी एक फोटो दिखाकर टीएमसी से लेकर विपक्ष पर हमलावर है.