Parliament Security Breach: संसद में घुसपैठियों की सांसदों ने कर डाली पिटाई | Loksabha Attack
Dec 13, 2023, 19:24 PM IST
Parliament Security Breach Update: आज संसद की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई. दोपहर 1 बजे दर्शक दीर्घा से लोकसभा में 2 शख्स कूद गए. उन्होंने जूते से कलर स्मोक क्रैकर निकाल कर सदन में धुआं फैलाया. वहीं इस दौरान आरोपियों को सांसदों ने पकड़ कर उन लड़कों की पिटाई कर डाली. इस रिपोर्ट में देखें पिटाई का वीडियो.