Parliament Security Breach: `धरने में शामिल होने की बात बोलकर सागर गया` | Sagar Sharma Mother Video
Dec 14, 2023, 12:57 PM IST
देश की संसद की सुरक्षा में कल बहुत बड़ी चूक हुई. संसद के अंदर घुसनेवाले आरोपियों में एक है सागर शर्मा जो लखनऊ का रहनेवाला है. सागर की मां से हमने बात की. उनका कहना है कि सागर को कोई गलत बात बर्दाश्त नहीं. इसके साथ ही धरने में शामिल होने की बात बोलकर सागर घर से गया था.