Parliament Security Breach: नीलम को लेकर निकली स्पेशल सेल की टीम
Dec 16, 2023, 13:36 PM IST
Parliament Security Breach Case: संसद सुरक्षा सेंधमारी केस में नया अपडेट आया है। 13 दिंसबर संसद में स्मोक हमले के दौरान नीलम ने संसद के बाहर स्मोक फायर किया था और प्रदर्शन किया था। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तीन गाड़ियों के साथ नीलम को लेकर निकली है। पुलिस टीम नीलम को लेकर जींद जा सकती है। स्पेशल सेल की टीम नीलम से पूछताछ के आधार पर और सबूत जुटाने की कोशिश करेगी। इससे पहले आरोपी सागर शर्मा ने बड़ा खुलासा किया था कि संसद में सनसनी फैलाने के लिए सागर शर्मा आत्मदाह की नौटंकी करना चाहता था, इसके लिए सागर सिंह ने ऑनलाइन जैल ऑर्डर किया था, लेकिन पेमेंट ना होने की वजह से आत्मदाह के प्लान को कैंसिल कर दिया गया।