Taal Thok Ke: Parliament Security Breach Update: संसद हमले का मास्टरमाइंड कौन?
Dec 14, 2023, 21:57 PM IST
क्या साजिश के पीछे आंदोलनजीवी हैं...और संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली इस हरकत का मास्टरमाइंड कौन है...ये सवाल उठे हैं दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से आई खबर के बाद जिसमें ये दावा किया गया है कि मुख्य साजिशकर्ता कोई और है. दिल्ली पुलिस के इन दावों के पीछे है पकड़े गए आरोपियों की प्रोफाइल हिस्ट्री जिनमें से एक नीलम आजाद का आंदोलनों से भरा लंबा इतिहास है...वो किसान आंदोलन से लेकर तमाम आंदोलनों का हिस्सा रह चुकी है...और खुद अपने आपको आंदोलनजीवी कहती है...इसी तरह बाकी आरोपियों के इतिहास में भी पुलिस साजिश के तार खंगाल रही है