Parliament Security Breach: जब आरोपी महेश के घर पहुंची ज़ी मीडिया की टीम | | Mahesh Kumawat | EXCLUSIVE
Dec 17, 2023, 16:37 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर जिस महेश का नाम सामने आ रहा है. ज़ी मीडिया की टीम उसके घर पहुंची. महेश के पिता का कहना है कि उन्हें इस बात का ज़रा भी इल्म नहीं था कि उनका बेटा ये सब करेगा.