Rahul Gandhi Parliament Speech: राहुल गांधी के लोकसभा भाषण की 5 बड़ी बातें
सोनम Jul 29, 2024, 17:39 PM IST Rahul Gandhi Parliament Speech: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बजट पर भाषण दिया. और सरकार पर चुन चुनाकर हमला बोला. राहुल गांधी ने इस दौरान किसानों से लेकर युवाओं तक के मुद्दे पर बोला. और कहा कि 20 लोगों ने बजट तैयार किया और इन 20 लोगों में सिर्फ एक माइनॉरिटी और एक पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को शामिल किया गया, जबकि फोटो में दोनों में से कोई नहीं था.