चीन में बने स्मोक क्रैकर से हुआ था संसद में हमला
Fri, 15 Dec 2023-10:39 am,
Security breach in Lok Sabha:संसद की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने अपने खुलासे में बताया कि संसद हमले में इस्तेमाल स्मोक क्रैकर इतना खतरनाक था कि उससे कई सांसदों की जानें भी जा सकती थीं। साथ ही ये भी खुलासा है कि संसद हमले में इस्तेमाल स्मोक क्रैकर पर मेड इन चाइना लिखा था। इससे पहले पूछताछ में पता चला है कि ललित झा ने सभी सबूतों को मिटाने के लिए सभी आरोपियों के मोबाइलों के जला दिया था। आपको बता दें कि 13 दिसंबर को 4 आरोपियों ने संसद में घुसकर स्मोक क्रैकर से हमला किया था।