Parliament Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र का आगाज, संसद में मोदी की धमाकेदार एंट्री
Dec 04, 2023, 18:51 PM IST
Parliament Winter Session 2023:चुनावी नतीजों के बीच संसद के शीतकालीन सत्र का भी आज से आगाज हो गया है. सत्र शुरू होने से पहले 3 राज्यों में बंपर जीत के लिए पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्वागत किया गया. जीत से उत्साहित बीजेपी सांसदों ने लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगाए. इससे पहले पीएम मोदी ने विपक्ष को हार की हताशा संसद में ना निकालने की नसीहत दी थी. पीएम मोदी ने विपक्ष को नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मकता से आगे बढ़ने को कहा. उधर पीएम मोदी की नसीहत विपक्ष को पसंद नहीं आई है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि ये नसीहत नहीं बल्कि विपक्ष का मजाक उड़ाया गया है. पीएम की नसीहत पर कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब बीजेपी कर्नाटक और हिमाचल में चुनाव हारी थी, तब पीएम ने अपनी पार्टी को ये नसीहत क्यों नहीं दी.