संसद कांड पर बोले संसदीय कार्यमंत्री, `आरोपियों का समर्थन करते हैं राहुल` | Prahlad Joshi
Dec 22, 2023, 14:44 PM IST
Parliament Security Breach Update: संसद सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले की जांच के तहत भाजपा के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा का बयान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रल्हाद जोशी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा संसद में योजनाबद्ध तरीके से हंगामा हुआ. विपक्ष ने योजना बनाकर हंगामा किया.