Parneet Kaur Breaking: कांग्रेस सांसद परनीत कौर बीजेपी में हो गईं शामिल
सोनम Mar 14, 2024, 15:39 PM IST Parneet Kaur Breaking: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पंजाब में बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस सांसद परनीत कौर बीजेपी में शामिल हो गईं है। बता दें कि परनीत कौर पंजाब के पटियाला से कांग्रेस सांसद हैं।