रुद्रप्रयाग में हिमालय में टूटा ग्लेशियर
Rudraprayag Glacier Broken: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में चोराबाड़ी से ऊपर हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में आज सुबह ग्लेशियर टूट गया. इस दौरान बर्फ का गुबार उठा और कुछ देर बाद गहरी खाई में समा गया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि गांधी सरोवर के ऊपर सुबह करीब पांच बजे एवलांच आया. हालांकि किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.